17-08-2017
28 जुलाई 2017 को प्रिसीडियम इंदिरापुरम में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9वीं व 10 वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया| इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्याथियों में उचित तरीके से बहस करने, तर्क व दलीलें देने, और विवेचन करने जैसी योग्यताओं का विकास करना और इन सब योग्यताओं के साथ-साथ उनमें मंच पर आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने की क्षमता का विकास करना था| इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था 'नैतिक मूल्य केवल पाठ्य पुस्तकों तक ही सीमित रह गए हैं'| इस विषय पर विद्यार्थियों ने बहुत ही बेबाकी से अपने-अपने विचार रखे| निर्णायक मण्डल ने भी छात्रों के प्रयास की सरहाना की और उनका उत्साहवर्धन किया|