01-11-2018
इसमें कोई संदेह नहीं कि आजकल हिंदी अपनी सीमाओं से बाहर आ चुकी है। वह नई प्रौद्योगिकी और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की भाषा बन रही है। इसी दिशा में अग्रसर होते हुए प्रिसीडियम इंदिरापुरम में कक्षा ७ तथा ८ के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत दो गतिविधियों को शामिल की गयीं - अभिव्यक्ति एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता ।अभिव्यक्ति के द्वारा व्यक्ति अपने मनोभावों और भावनाओं का मंचन करा । बच्चों ने विभिन्न विषयों पर अपनी भाषा-सौंदर्य व कलात्मकता का परिचय देते हुए चार्ट, पोस्टर, कलेंडर, कटआउट, हैंगिंग, झालर, शो-पीस, विवरणिका (brochure), बैच (batches) आदि बनाए। हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत कक्षा ७ तथा ८ के विद्यार्थियों के लिए ‘अंतर्कक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया |बच्चों ने वाद-विवाद के लिए अपने तर्क पक्ष/विपक्ष में प्रस्तुत किए | विद्यार्थियों द्वारा ‘हिन्दी पखवाड़ा’ बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों में हिन्दी के प्रति प्रेम व आदर-भाव दृष्टिगत था । रचनात्मकता, ज्ञानवर्धन व समकालीन समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ी ।