20-03-2019
‘राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी , प्यार के रंग में रंग दो ये दुनिया सारीI’ ये रंग ना जाने कोई जात कोई बोली , मुबारक हो आपको प्यार भरी होली | रंगों का खूबसूरत कारवाँ किसे नहीं लुभाता। रंगों का निर्माण ईश्वर की सबसे बड़ी जादूगरी है। अगर इस क़ायनात में रंग नहीं होते तो फूलों की क्यारियाँ नहीं भातीं, तितलियाँ नहीं लुभातीं,
वादियां नहीं गातीं। दिलों को संजोने वाले, रंगों में डुबोने वाले त्यौहार, होली को और भी रंगीन और खुशगवार बनाने
के लिए प्रीसिडियम इंदिरापुरम के प्रांगण में होली मिलन का आयोजन किया गया | प्रीसिडियम की अध्यक्ष महोदया श्रीमति सुधा गुप्ता जी की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को प्यार और स्नेह के रंगों से सराबोर कर दिया होली मिलन का यह कार्यक्रम अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम था | इस समारोह में मस्ती थी, चुहल थी, कमाल था । गुलाल था, शरारत थी और धमाल था । यह कार्यक्रम नृत्य, संगीत, मस्ती, मज़ाक और चटपटे व्यंजनों के सतरंगी रंगों से सजा था | प्रीसिडियम के सम्पूर्ण परिवार ने इस कार्यक्रम का तहे दिल से लुत्फ़ उठाया और सभी अपनी स्मृतियों में एक और, रंगों से सजी, खुशियों से भरी, स्नेह में बंधी, होली मिलन की मधुर स्मृती को अपनी-अपनी यादों में संजो कर अपने-अपने घरों को लौट गए