13-09-2019
"हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा सन् १९१८ से है, जब महात्मा गाँधी जी ने हिन्दी सम्मेलन में हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने का प्रस्ताव रखा |१४ सितम्बर १९४९ को संविधान सभा ने निर्णय लिया था कि भारत की राष्ट्रभाषा हिन्दी ही होगी | इस निर्णय को महत्व देने के लिए और हिन्दी के उपयोग को प्रचलित करने के लिए साल १९५३ के उपरांत हर साल १४ सितम्बर को ‘हिन्दी दिवस’ मनाया जाता है |
हमारे देश की राष्ट्रभाषा को बढ़ावा देने के लिए ग्रेड २ के बच्चों के लिए १२ सितम्बर २०१९ को ‘हिन्दी दिवस’ का आयोजन किया गया | इस गतिविधि के दौरान बच्चों को अपनी राष्ट्रभाषा से जुड़ने में मदद मिली|इस गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने विभिन्न कवियों द्वारा लिखे गए प्रसिद्ध दोहे की समझ बनाई तथा उन्हें अपनी पृष्ठ स्मृति पर लिखते हुए उसको सजाया | बच्चों ने अपने-अपने दोहे के बारे में कक्षा में चर्चा की | बच्चों ने इस गतिविधि को करते हुए ‘हिन्दी दिवस’ उत्साहपूर्वक मनाया|