21-11-2019
एक रोचक एवं अदभुत गतिविधि 'तुकबन्दी-खेल' प्रीसिडियम के कक्षा एक के सभी विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। सभी विद्यार्थियों ने उत्साह एवं प्रसन्नचित्त भावना से खेल में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस गतिविधि के दौरान विभिन्न चित्रों, शब्दों एवं ध्वनि- संबंध मेल के आधार पर विद्यार्थियों द्वारा तुक मिलाकर दिए गए भिन्न-भिन्न उचित शब्दों ने उनके आत्मविश्वास, रचनात्मकता, भाषा-ज्ञान एवं बुद्धि-कौशल के विकास का परिचय दिया।