20-02-2020
सर्वशक्तिमान ईश्वर का आशीर्वाद पाने के लिए, प्रिसीडियम इंदिरापुरम स्कूल ने सत्र 2019-20 में बोर्ड परीक्षा देने वाले दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 10 फरवरी को हवन का आयोजन किया | उपप्रधानाचार्या (शैक्षिक) कु. मनविंदर कौर व उपप्रधानाचार्या (संचालन) श्रीमती शिवानी सहगल के नेतृत्व में समस्त अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा में सफलता की मंगल कामना व ईश्वर के आशीर्वाद के लिए वैदिक भजन और मंत्रों के जाप के साथ हवन किया गया।