13-03-2020
हिन्दी भाषा के ज्ञानार्जन का उत्साह व रुचि सदैव विद्यार्थियों में देखने को मिलता रहा है। इसी क्रम में हिन्दी विषय संवर्धन के अन्तर्गत फरवरी मास में हिन्दी - सप्ताह मनाते हुए विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रेसिडियम विद्यालय के कक्षा -एक के सभी छात्र- छात्राओं ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया। बूझो तो जानें, मात्राओं का खेल, शब्दों की रेल जैसी नवीनतम गतिविधियों ने न केवल भाषा ज्ञान को सरल बनाया बल्कि विद्यार्थियों को आत्मविश्वास एवं उत्साह की भावना से ओतप्रोत किया।