13-03-2020
सपना तो हर कोई देखता है पर कुछ लोग ही सपनों को साकार कर पाते हैं | कठिन परिश्रम ही वह कीमत है जो सफलता प्राप्त करने के लिए चुकानी पड़ती है और प्रिसिडियम इंदिरापुरम की छात्रा गौरी भाटिया ने यह सिद्ध कर दिया है कि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता | गौरी भाटिया ने समस्त प्रिसिडियम परिवार को गौरवान्वित महसूस करने का अवसर प्रदान किया है | 15 अक्टूबर 2019 के दिन हिंदी विकास मंच, नई दिल्ली द्वारा एयरफोर्स ऑडिटोरियम, सुब्रोतो पार्क में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव श्री अनुराग त्रिपाठी थे | इस समारोह में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आकादमिक सत्र 2018-19 की परीक्षा में हिंदी विषय में शत-प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों और उनके शिक्षको को सम्मानित किया गया | प्रिसिडियम स्कूल इंदिरापुरम ,ग़ाज़ियाबाद की छात्रा गौरी भाटिया को हिंदी विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 'ज्ञानकुंज पुरस्कार' प्रदान किया गया |