14-09-2020
*सोंधी सुगंध, मीठी सी भाषा*
*गर्व से कहो, हिंदी है मेरी भाषा*
भारत देश में हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन हिंदी को देश की राजभाषा होने का गौरव प्राप्त हुआ था। विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा को सीखने की प्रारंभिक प्रक्रियाओं में कविताओं को सुनने/ गाने का एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है।इसी उत्साह एवं आत्मविश्वास की भावना को जागृत करने हेतु हिन्दी दिवस आयोजन के फलस्वरूप स्वरचित कविता गायन गतिविधि प्रीसिडियम विद्यालय के कक्षा - एक के सभी विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। सभी विद्यार्थियों ने उत्साह एवं प्रसन्नचित्त भावना से विभिन्न रोचक शीर्षक एवं तथ्यों पर कविता गायन प्रस्तुत किया और अपने आत्मविश्वास, रचनात्मकता, भाषा-ज्ञान एवं बुद्धि-कौशल के विकास का परिचय दिया। इसी क्रम में कक्षा -2 के विद्यार्थियों के लिए भी हिन्दी दिवस गतिविधि आयोजित की गई। इस गतिविधि के अंतर्गत सभी छात्र - छात्राओं ने प्रसिद्ध लेखक व लेखिका जैसे ( मुंशी प्रेमचन्द, रबिन्द्रनाथ टैगोर, सरोजनी नाईडू, चेतन भगत आदिI) का पात्र निभाते हुए उनके द्वारा लिखे गए प्रसिद्ध दोहे/ कविताएँ ऑनलाइन कक्षा के दौरान सभी के समक्ष सुनाये, जिन्हें सुनकर सबका हृदय प्रसन्नता और आनंद से भावविभोर हो गया।