06-02-2021
फूल प्रकृति के द्वारा हमें दिया गया सबसे अनमोल उपहार है। हिंदी कविताओं में आपको फूलों की सुन्दरता और सौन्दर्य का सुंदर विवरण देखने और सुनने को मिलता है। उसी पर आधारित प्रिसीडियम की कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षा के दौरान हिन्दी की गतिविधि ‘कविता लेखन’ करवाई गई| इस गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों ने फूल और फल का महत्व समझते हुए उससे सम्बन्धित ४-५ पंक्तियों की कविता स्वयं बनाने का भरपूर प्रयास किया|