13-05-2021
सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विलुप्त होती गौरैया का पोस्टर बनाकर इस विषय में कविता अथवा दोहे के द्वारा अपने विचार प्रकट किए तथा उसके पुनः लौटने की कामना की l विद्यार्थियों ने अपने घर की छत अथवा बालकनी में पक्षियों के लिए दाना - पानी रखा l सभी विद्यार्थियों ने इस क्रियाकलाप को रुचिपूर्वक पूर्ण किया l इस क्रियाकलाप के द्वारा विद्यार्थियों ने गौरैया के बारे में जानकारी एकत्रित की और ज्ञानवर्धन किया l