10-01-2022
हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा सन् १९१८ से है, जब महात्मा गाँधी जी ने हिन्दी सम्मेलन में हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने का प्रस्ताव रखा| विश्व हिन्दी दिवस (विश्व हिंदी दिवस) प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। विदेशों में भारत के दूतावास इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिन्दी में व्याख्यान आयोजित किये जाते हैं। विश्व में हिन्दी का विकास करने और इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई और प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ तब से ही इस दिन को 'विश्व हिन्दी दिवस' के रूप में मनाया जाता है। हमारे देश की राष्ट्रभाषा को बढ़ावा देने के लिए कक्षा २ के बच्चों के लिए १० जनवरी २०२२ को ऑनलाइन कक्षा के दौरान ‘ विश्व हिन्दी दिवस’ का आयोजन किया गया| इस गतिविधि के दौरान बच्चों को अपनी राष्ट्रभाषा से जुड़ने में मदद मिली| इस गतिविधि के अंतर्गत बच्चों को ‘विश्व हिंदी दिवस’ के महत्व के बारे में अवगत कराया गया| उन्होंने हिंदी भाषा के सम्मान में आदर्श-वाक्य या नारा एक कागज़ पर लिखा और सजाया | बच्चों ने इस गतिविधि को करते हुए ‘विश्व हिन्दी दिवस’ उत्साहपूर्वक मनाया|